सफलता की कहानी
आयुष्मान भारत योजना की मदद से शिवानी का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
खण्डवा 12 दिसम्बर, 2024 – शिवानी पति घनश्याम निवासी मोहद, मूंदी गर्भावस्था के लगभग 9वें महीने में गंभीर अवस्था में रेफर होकर मंगलवार को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय, खण्डवा में आई थी। उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे ने देखा एवं तत्काल आवश्यक जांचे करवाई। जिसमें पाया गया कि बच्चेदानी का मुंह छोटा है। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. मेघा होरे ने मरीज को तत्काल ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे एवं डॉ. लखन अखंड व पूरी टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर जान बचाई।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. डुडवे द्वारा बताया गया कि जब मरीज को जिला चिकित्सालय में लेकर आए थे उस समय मरीज की स्थिति गंभीर थी। अभी बच्चा एवं माँ स्वस्थ है और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती है। शिवानी द्वारा बताया गया कि जब मैं आई थी तब मुझे सीरियस अवस्था में यहां पर लेकर आए थे लेकिन यहां पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. डुडवे एवं डॉ. लखन अखंड द्वारा समय पर उपचार दिया गया जिसके कारण मेरी जान बची। मुझे आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क प्राप्त हुई है। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया।
2,516 1 minute read