कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट
छत्तीसगढ़/कोरबा:_कोरबा जिले की पावन धरती में दिनाँक 12/12/24 दिन गुरुवार को प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं अरुण साव उप मुख्यमंत्री वा तोखन साहू, शहरी मंत्री, महिला बाल विकास मंत्री श्री मति ललिता रजवाड़े एवं श्रम वा उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी की मुख्य अतिथि में कोरबा जिले को अनेक कार्यों के लिए मिली 650 करोड़ रूपए की सौगात जिसमें कोरबा जिला प्रशासन की DMF फंड से जितने भी कार्य करवाए हैं।
जैसे कि प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में नास्ते की उच्चतम व्यवस्था को और मध्यान भोजन बनाने वालों के लिए DNF फंड से ही गैस सिलेंडर की व्यवस्था को भी पूरे मंत्री मंडल ने सराहा है। और मुख्य मंत्री विष्णु देव साय एवं अरुण साव ने कोरबा जिले को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरबा में सर्किट हाउस एवं झगरहा में स्थिति माध्यमिक विद्यालय को हाई स्कूल बनाने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है