ताज़ा ख़बरें

अगला हनुमान चालीसा का पाठ श्री मनकामेश्वर शिव हनुमान मंदिर

गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए किया गया सुंदरकांड पाठ

तिरलोक न्यूज़ :मनोज कुमार शर्मा पस्टारिया गंज बासोदा: – हिंदू चेतना सेवा समिति विदिशा मंडल गंजबासौदा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान एवं युवाओं को धर्म एवं आध्यात्म से जोड़ने हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान निरंतर जारी है हनुमान चालीसा पाठ के क्रम को आगे बढ़ाते हुए समिति द्वारा दिनांक 07.12.2024 दिन शनिवार को सिरोंज चौराहे पर 428 साल पुराने हनुमान मंदिर  पर हनुमान चालीसा पाठ का  54 वां चरण आयोजित किया गया। पाठ में बड़ी संख्या में मोहल्ले के युवा और हिंदू वीर सम्मिलित हुए।पाठ के उपरांत सभी हिंदू वीरों ने हनुमान जी से गंजबासौदा को जिला बनाने की विनती की। समिति अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने  समिति के उद्देश्यों को बताते हुए समिति में जुड़े नए युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया और बताया कि अगला हनुमान चालीसा का पाठ श्री मनकामेश्वर शिव हनुमान मंदिर सावरकर चौक गंज बासौदा  पर  किया जाएगा।

पाठ में हिंदू वीर पंडित चंद्रेश शर्मा , पंडित रवि तिवारी , पंडित दीपक तिवारी ,अभिषेक तिवारी  पत्रकार,  प्रशांत शर्मा, रवि रघुवंशी, नंदकिशोर वर्मा, लखन गुर्जर,लव गुर्जर, नरेंद्र राय,  हरिओम रघुवंशी,  दीपक रघुवंशी, छोटू सेन, विशाल सेन, आदि पाठ मेंशामिल हुए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!