Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंद

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत 

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत

प्रेस विज्ञप्ति—–

दिनांक 9/12/2024

प्रति श्रीमान माननीय विष्णु देव साय जी

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन

2-प्रति श्रीमान शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन

3-प्रति श्रीमान जिला कलेक्टर जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़

4-प्रति श्रीमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली

द्वारा –अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग सरायपाली

विषय –छतीसगढ जिला महासमुन्द सरायपाली अनुविभाग ग्राम पंचायत केना के हायर सेकंडरी स्कूल में आहता निर्माण व पालक प्रतिक्षालय कक्ष एवं छात्र छात्राओं हेतु सायकल स्टेण्ड बनवाने जाने बाबत

 

मैं पंडित टिकेश्वर मिश्रा

सामाजिक कार्यकर्ता

राष्ट्रीय महासचिव

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत पिता श्री प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा ग्राम बैतारी पोस्ट चट्टीगिरोला तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ का निवासी हूं

मेरे द्वारा आसपास के विभिन्न ग्राम वासियों के मांग के पश्चात शासन द्वारा स्वीकृति के पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केना का भवन निर्माण करवाया गया है किंतु आज पर्यंत उक्त भवन का आहता निर्माण नहीं होने के कारण अध्ययन अध्यापन काल के दौरान स्कूल परिसर में आसपास के विचरण करने वाले मवेशी एवं असामाजिक तत्वों के लोगों स्कूल के अंदर घुस जाते हैं

 

जिससे अध्ययन अध्यापन कार्य प्रभावित होते रहता है महोदय उक्त आहता के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को पालक प्रतीक्षालय एवं छात्र छात्राओं हेतु साइकिल स्टैंड की आवश्यकता है अतः महोदय जी से सादर प्रार्थना है की उक्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केना के आहता निर्माण पालक प्रतीक्षालय, छात्राओं की साइकिल स्टैंड की स्वीकृत प्रदान की जाने की महतिं कृपा हो

देखते रहे त्रिलोक न्यूज़


संवाददाता -: तिलक राम पटेल

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

————–//————//——————//————/

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!