ताज़ा ख़बरें

“हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान के तहत जिले मे विभिन्न स्थानों पर किया गया लोगों को जागरूक

खास खबर

“हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान के तहत जिले मे विभिन्न स्थानों पर किया गया लोगों को जागरूक
खंडवा, 07 दिसंबर 2024पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश क्रमांक/पुमु/महिला सुरक्षा/डब्ल्यू -03/2024 दिनांक 22.11.2024 के पालन मे जिले मे दिनांक 25.11.2024 से 10.12.2024 तक लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए “हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला खंडवा मे पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे इस अभियान के दौरान दिनांक 07.12.24 तक जिला खंडवा मे 14 बालिकाओ एवं 30 महिलाओ को प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों से दस्तयाब किया जाकर आरोपीयो के विरुद्ध वैधानिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। साथ ही जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे “हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए स्कूल एवं कालेजों मे दिनांक 07.11.2024 को थाना खालवा के शासकीय कन्या हाई स्कूल खालवा में, थाना मूंदी के तहत बस स्टैंड पर, थाना धनगांव क्षेत्र मे बस स्टैंड पर, थाना मूँदी क्षेत्र में शासकीय कन्या शाला बीड मे, थाना नर्मदानगर में आईटीआई कॉलेज नर्मदानगर में, थाना किल्लौद क्षेत्र मे सीएम राइज मॉडल शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किल्लौद मे एवं चौकी देशगांव के तहत हॉट बाजार में “हम होंगे कामयाब अभियान” के तहत स्कूल की बालिकाओं को लिंग आधारित हिंसा एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डायल 100 के संबंध में जागरूक किया गया जिसमे करीब 100 से 150 हाई स्कूल की बालिकाएं उपस्थित रही। बस ऑपरेटर, ड्राइवर, बस क्लीनरों को महिला सुरक्षा संबंधी, यातायात संबंधी, साइबर फ्रॉड संबंधी तथा नशे से दूर रहने से संबंधित जानकारी दी जाकर जागरूक किया गया। थाना नर्मदानगर में शासकीय विद्यालय नर्मदा नगर में, थाना खालवा मे मांगलिक भवन मे महिला एवं बाल विकास विभाग मे, थाना मूँदी मे संत सिंगाजी कॉलेज मे, थाना माधाता के बस स्टैंड पर, चौकी देशगाँव मे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मे, चौकी आशापुर में वाहनों की चेकिंग कर वाहन चालकों को चौकी परिसर में, चौकी मोरटका में शासकीय माध्यमिक शाला मे, थाना जावर के ग्राम अमलपुरा पंचायत में, थाना धनगांव मे अभियान के अंतर्गत बसो में एवं महिला थाना द्वारा ग्राम बड़गांव माली के शासकीय माध्यमिक शाला में “हम होंगे कामयाब अभियान” के दौरान शाला में उपस्थित होकर बालक बालिकाओं, महिला व पुरुषों को महिला सुरक्षा संबंधिको गुड-टच ,बेड-टच, बाल विवाह, नशे से दूर रहने की, बाल विवाह, नशे से दूर रहने की, यातायात नियमों के बारे में, साइबर अपराध के बारे में बताया जाकर जागरूक किया गया।
जिला सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी द्वारा श्री दादाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज खंडवा मे “हम होंगे कामयाब अभियान” एवं “सृजन” अभियान के तहत लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन हेतु बालक/बालिकाओं एवं महिलाओ से हानिकारक रूढ़िवादिता, सकारात्मक मर्दानगी के बारे में संवाद किया एवं बालक बालिकाओं को महिला व लड़कियों की सुरक्षा एवं सम्मान करने, लिंग आधारित होने वाली हिंसा उनसे बचाव, बाल विवाह से होने वाले नुकसान, पाक्सो संबंधित अपराध तथा सोशल मीडिया पर इंटरनेट के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम,डिजिटल अरेस्ट के संबंध में, आपातकालीन सेवा 100 डॉयल चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, फायर ब्रिगेड 101, मेडिकल हेल्प एम्बुलेंस 108, सायबर हेल्प लाइन 1930 की जानकारी दी गई।
थाना छैगांव माखन क्षेत्र मे हम होंगे कामयाब एवं यातायात व सायबर जागरूकता के तहत ग्राम भोजाखेड़ी में पंचायत भवन मे उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, निरीक्षक सायबर प्रभारी श्रीमती गायत्री सोनी, थाना प्रभारी छैगाँवमाखन निरीक्षक विक्रम धारवे एवं एन एच एआई के अधिकारियों द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं व ग्रामीणजनों को महिला सुरक्षा, यातायात सुरक्षा तथा सायबर फ्रॉड संबंधी तथा नशे से दूर रहने संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम मे लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!