राष्ट्रीय स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता मे खंडवा का दबदबा,
बेंगलोर में आयोजित ग्रीको रोमन कुश्ती में उदित पटेल और नीरज पटेल ने जीते ब्रांस मेडल,
खंडवा।। राष्ट्रीय स्तर की सीनियर महिला एवं पुरुष कुर्सी प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलोर में 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच चल रहा है, हर्ष का विषय की इस आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में खंडवा जिले के दो पहलवानों ने कुश्ती में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ब्रांस मेडल जीते, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दिनांक 06 से 10 दिसम्बर तक बेंगलोर कर्नाटक में आयोजित हो रही राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए खंडवा जिले के 55 कि ग्रा में नीरज पटेल व 60 कि ग्रा में उदित पटेल ने ग्रिको रोमन कुश्ती मे तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांस मेडल जीतकर खंडवा का नाम रोशन किया, दोनों पहलवानों की इस उपलब्धि पर उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कुश्ती संघ मंगल यादव,सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन तनवे,महापौर अमृता यादव, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, गुरु हीरालाल यादव,अमर यादव,प्रवक्ता सुनील जैन,समाजसेवी रितेश गोयल, सचिव जिला कुश्ती संघ राजेंद्र पांजरे, ऋषि सोनकर, जगदीश पटेल, आदि ने पहलवानों को जीत की शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई दी।