![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/12/20241207_182946.jpg)
*एकदिवसीय विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान*
*संत थॉमस स्कूल के विद्यार्थियों ने किया प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण*
7 दिसंबर 2024 को नगर निगम खंडवा की स्वच्छता इकाई के अंतर्गत एकदिवसीय विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत संत थॉमस स्कूल के 25 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न स्वच्छता प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। उन्हें एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी), एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट), और गीले कचरे से खाद बनाने की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कचरे के प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण की प्रक्रिया से अवगत कराना था।
नगर निगम की ओर से झोन प्रभारी श्री जाकिर अहमद ने बच्चों को कचरा प्रबंधन के महत्व को समझाया। साथ ही श्री भुवन श्रीमाली, मनीष पंजाबी, सखाराम भट्ट, अजय पटेल और अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस विशेष अभियान के माध्यम से बच्चों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। नगर निगम खंडवा का यह कदम समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं के समाधान हेतु प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। इस तरह का आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित करने की योजना है।