
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाना है- ,,सांसद श्री पाटील,,
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय शिविर 100 दिवसीय अभियान का हुआ शुभारंभ,
निक्षय शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को सांसद श्री पाटील ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
खण्डवा ।। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत 7 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा देश के उच्च प्राथमिकता वाले 347 जिले में 100 दिवस के टी.बी. कैंपेन निक्षय शिविर का शुभारंभ किया किया गया, इसी क्रम में शनिवार को नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में सासंद ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, इस दौरान सांसद श्री पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाना है,इसलिए जनजागरुकता लाने के लिए 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन कर संभावित मरीजों की जांच कर उपचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान में सभी के सहयोग से सफलता मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर महामारी से इस देश को बचाया है, सांसद श्री पाटील ने कहा कि पहले के समय में टी.बी. एक ऐसी जानलेवा बीमारी हुआ करती थी जिसका नाम सुनते ही मरीज घबरा जाते थे लेकिन धीरे-धीरे सभी के सहयोग से इस बीमारी को मुक्त करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहें है, टी.बी. मुक्त भारत अभियान 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाने के साथ ही आप सबके सहयोग से खण्डवा जिले को भी टी.बी. मुक्त जिला बनायेंगे।उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार गरीबों को मिल रहा है।कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्रीमति कंचन तनवे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है उसका लाभ सभी वर्गों तक पहुंच रहा है। सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि प्रदेश के 23 जिलों के अंतर्गत इंदौर संभाग के दो जिले खण्डवा एवं अलीराजपुर शामिल हैं जहाँ टी.बी. मुक्त भारत अभियान 2025 अंतर्गत निक्षय शिविर के माध्यम से संभावित मरीजों की जांच कर उपचार किया जायेगा। इसमें जनभागीदारी व जनसहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है।जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह राठौड़ ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम निक्षय शिविर 100 दिवसीय अभियान के तहत् विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। यह अभियान 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 विश्व टी.बी. दिवस तक आयोजित होगा जिसके तहत जिले के समस्त हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर निक्षय शिविर का आयोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 3,77,830 लाइन लिस्टेड मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। मरीजों के पोजीटिव आने पर उनका उपचार किया जायेगा। टी.बी. संबंधी गतिविधियों को सामान्य स्वास्थ्य प्रणाली में शामिल करने के प्रयासों को गति देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान निक्षय वाहन द्वारा जिले के विभिन्न ब्लॉकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर टीबी के कारणों, निदान, उपचार एवं क्षय रोग से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जनजागृति लाई जायेगी, समाजसेवी व पूर्व रोगी कल्याण समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में टी.बी. चैम्पियन श्री अशोक पटेल निवासी पंधाना, आशाराम मोरे निवासी छैगांवमाखन, रविन्द्र मसानी निवासी डुल्हार को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र व टी.बी. मरीज श्री गणेश सदाशिव, माधुरी भैयालाल, रामन्ना शंकर यादव, मुकेश छोगालाल राठौड़, विजय वासुदेव को पोषण आहार अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम में सांसद श्री पाटील ने सभी को टी.बी. मुक्ति हेतु जागरुकता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में निक्षय शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए निक्षय वाहन को सांसद श्री पाटील विधायक कंचन तनवे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, आयोजित कार्यक्रम में सांसद विधायक के साथ जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना,धर्मेंद्र बजाज, समाजसेवी सुनील जैन, अनूप पटेल, कपिल अंजने, मंगलेश तोमर, ऋंगी उपाध्याय,कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर के.आर. बड़ोले, प्रभारी डीन डॉ. विपिन कुमार गोहीया, सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।