कुशीनगर/ हाटा तहसील के पिंडरा ग्राम सभा के अम्बेडकर मैदान घुरदास डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज सुधारक समिति पिडरा बाबा साहब डॉक्टर बी आर अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया श्रद्धांजलि अर्पित ग्राम प्रधान डी एन उर्फ दुधनाथ, वरिष्ठ नेता सुभाषचंद्र पाण्डे,एस डी पब्लिक स्कूल के प्रबंध -सच्चिदानन्द पटेल जी ने बाबा साहब के संघर्ष के बारे में बताया
उनके कारवां को या उसके अधुरे सपनों को सोये सुए समाज को जगाने का संकल्प लिया गया
ग्राम सभा सदस्य नित्यानन्द, मिथुन, अभिमन्यु, विश्वजित, दयानन्द, रामदेव, सभी सम्मानित ग्रामीण
डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज सुधारक समिति पिडरा अध्यक्ष विवेकानन्द पत्रकार