निष्प्रयोजित महिन्द्रा बुलेरो की नीलामी 11 दिसम्बर को
खण्डवा 04 दिसंबर, 2024 – निष्प्रयोजित महिन्द्रा बुलेरो की नीलामी 11 दिसम्बर को की जायेगी। कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह नीलामी अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर कार्यालय परिसर खण्डवा में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने के लिए केवल वही व्यक्ति अधिकृत होगा, जिसके द्वारा आवश्यक धरोहर की राशि नीलामी के एक दिन पूर्व 10 दिसम्बर को 3 बजे तक जिला नाजिर, कलेक्ट्रेट खण्डवा के पास जमा कराई गई हैं। वाहन का निरीक्षण कार्यालयीन समय में आकर कर सकते हैं।
2,556 Less than a minute