झाबुआ- क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद् तथा शिक्षा से आत्मनिर्भरता के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा ने प्रदेश के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव से अनुरोध किया है कि इस आदिवासी बाहुल्य अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए झाबुआ में मेडिकल कॉलेज का होना अनिवार्य है। वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश जिला मुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज सफलता पूर्वक संचालित हो रहे है, एवं शेष जिलों में भी निकट भविष्य में प्रस्तावित है लेकिन विडंबना है कि यह आदिवासी अंचल अभी भी इस सुविधा से वंचित है। आपने क्षेत्र की सांसद श्रीमती अनिता चौहान, एवं अंचल के मंत्री निर्मला जी भूरिया एवं नागर सिंह चौहान से भी अनुरोध किया है कि वे भी अपने स्तर से शासन के सम्मुख इस मांग को पुरजोर तरीके से रखे ताकि क्षेत्र को शीघ्रातिशीघ्र मेडिकल कॉलेज की सौगात प्राप्त हो सके।