श्रवण साहू,कुरूद/धमतरी। नेशनल हाईवे 30 स्थित मरौद टोल प्लाजा में लिए जा रहे टोल टैक्स का कुरुद ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने विरोध करते हुए कुरुद विधानसभा क्षेत्रवासियों सहित धमतरी जिला के वाहनों को टोल प्लाजा में टैक्स फ्री करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद डी डी मंडावी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई हैं। ज्ञात हो कि कुरूद नगर से 8 किलोमीटर दूर टोल प्लाजा में राशि वसूली की जा रही हैं।जिससे लोगों की यात्रा महंगी हो गई हैं। कुछ दिन पहले नगर के व्यापारियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर टोल टैक्स में राहत देने की मांग की गई थी। उस समय एसडीएम ने टोल प्लाजा के संबंधित अधिकारी को बुलाकर चर्चा करने व्यापारियों को आश्वासन दिया था। अब जब कांग्रेसी लिखित शिकायत लेकर पहुँचे तब भी वहीं रटा रटाया जवाब मिला।
मांग की अनदेखी किए जाने पर आंदोलन की दी चेतावनी :
जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकार ने कहा कि टोल प्लाजा में दादागिरी के साथ राशि वसूली जा रही हैं।जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। परिचय देने के बाद भी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जाता है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि टोल टैक्स के नाम पर लोगों से भारी भरकम राशि वसूली जा रहीं हैं जिससे कुरूद क्षेत्र सहित जिले की जनता परेशान हैं। हमारी मांग जनता की मांग है, अगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया और जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने बाध्य होंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार ने कहा कि स्थानीय जिला विधानसभा क्षेत्रवासियों को इस भार से मुक्त किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियों के लिए भी कोई छूट नहीं दिया गया है।पास की सुविधा भी महिने के हिसाब से है। एक से अधिक वाहन धारकों को कोई छूट नहीं दिया गया है।क्षेत्रवासियों में टोल प्लाजा के टैक्स को लेकर असंतोष है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, पूर्व सेवादल प्रदेश सेवादल संयोजक रवि शर्मा, जनपद पंचायत सभापति रविन्द्र साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री रौशन चन्द्राकर, रामप्यारे साहू, संतोष प्रजापति, तुलसी राम साहू उपस्थित थे।