कृषि महाविद्यालय में एड्स जगरूकता सप्ताह के तहत आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां
खण्डवा 04 दिसंबर, 2024 – भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय खंडवा में एड्स जगरूकता सप्ताह के तहत जगरूकता का कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। सर्वप्रथम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एच.आई.वी./एड्स जगरूकता का संदेश दिया गया। उसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम स्थान नीतू चौहान, द्वितीय सृष्टि सिंह परिहार, तृतीय अर्चना खन्ना ने प्राप्त किया। अंत में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सतीश बचानिय, द्वितीय चंदन, तृतीय आदित्य सोलंकी ने प्राप्त किया। पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे विद्यार्थियों को तथा नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. दीपक हरि रानाडे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस.के. अर्सिया, स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर जितेंद्र कुमार प्रजापति उपस्थित थे।
2,508 1 minute read