*“हम होंगे कामयाब”*
पखवाड़े के तहत जेण्डर आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए जागरूकता रथ को कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
इस रथ के माध्यम से जेण्डर आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए जिलेवासियों को जागरूक किया जायेगा। इसी रथ के माध्यम से कुपोषण मुक्त झाबुआ अभियान के तहत ‘मोटी आई’ के लिए भीली बोली मे गीत को लान्च किया गया जो ‘मोटी आई’ के महत्व को बताते हुए, कुपोषण मुक्त कराए जाने हेतु जन जागरूकता बढ़ाऐगे।
कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि ‘मोटी आई’ के लिए बनाया गया गीत जिले के सांस्कृतिक परिदृश्य के साथ जागरुकता को बढ़ाने में सफल होगा।
इस दौरान अनुविभागिय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राधुसिंह बघेल, पी एम श्री कॉलेज की प्राचार्य एवं बालिकाएं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।