विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसम्बर को आयोजित होगी जनजागृति रैली
खण्डवा 28 नवंबर, 2024 – विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच.आई.वी. एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 1 दिसम्बर को जनजागृति रैली आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि रैली जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा से प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि रैली जिला चिकित्सालय प्रांगण से प्रारंभ होगी, जोे नगर निगम, बाम्बे बाजार, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन से मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा में आकर सम्पन्न होगी। रैली में नर्सिंग छात्राएं, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र, स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं, आशा कार्यकर्ताएं तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
2,526 Less than a minute