ताज़ा ख़बरें

*डूब पीड़ित विस्थापितो ने की कलेक्टर से विभिन्न मांग*

*विस्थापितों की कलेक्टर से विस्तार से चर्चा*

*डूब पीड़ित विस्थापितो ने की कलेक्टर से विभिन्न मांग*

*विस्थापितों की कलेक्टर से विस्तार से चर्चा*

*इंदिरा सागर बांध से विस्थापित लोगों को भी दिया जाए विशेष पैकेज*

*पुनर्वास नीति का यथावत पालन किया जाए*

*नए हरसूद में भूखंडों का हो फोती नामांतरण*

*नए हरसूद में व्यावसायिक भूखंडों का भी मिले मालिकाना हक*

*नए हरसूद में भूखडों पर प्रधानमंत्री आवास योजना और ऋण की सुविधा मिले*

खण्डवा-*डूब पीड़ित विस्थापित लोगों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार दोपहर खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से मिला इंदिरा सागर बांध से प्रभावित कई गांव के पीड़ितों ने अपनी अपनी समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखी कोई दर्जन भर गांव के लोग कलेक्टर से मिले ।कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को विस्तार से सुना और कहा जो समस्या हल हो सकती है उन्हें हम तुरंत हल करेंगे। डूब प्रभावित लोगों ने एक सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा ।कलेक्टर ने वहां उपस्थित अपर कलेक्टर के एल बड़ोले को विस्थापितों के साथ बैठकर विस्तार से बिंदुवार सभी समस्याएं नोट कर जो संभव हो उसे तुरंत हल करने के निर्देश दिए ।उसके पश्चात् डूब प्रभावितो ने अपर कलेक्टर से करीब एक घंटा विस्तार से चर्चा कर इन्दिरा सागर बांध की डूब से उत्पन्न समस्याएं बताई और उन्हें नोट कराई तथा इन समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग दोहराई। डूब प्रभावितो के कई संगठन के प्रतिनिधियों डॉक्टर डी एल बकोरिया, सुजान सिंह राठौर ,चंद्र कुमार सांड मनोज पाराशर, सोहेल जैदी,अनिल वर्मा ,अभिषेक अग्रवाल ,इकबाल मोहम्मद आदि ने अपर कलेक्टर बडोले से करीब एक घंटा विस्तार से चर्चा की और सिलसिलेवार इंदिरा सागर बांध से उत्पन्न समस्याओ की और ध्यान आकृष्ट कराया और विभिन मांगे रखी। जिसमें पुनर्वास नीति का यथावत पालन करने, पुनर्वास स्थल नया हरसूद में विस्थापितों को आवंटित भूखंडों का फोती नामांतरण करने, जिन विस्थापितों के नाम छूट गए उन्हें अविलंब जोड़े जाए ,व्यावसायिक भूखंडों का भी मलिकाना हक दिए जाएं,पुनर्वास स्थल पर स्थित उबड़ खाबड़ दोनेनुमा भूखंडों का समतलीकरण किया जाए, स्टांप ड्यूटी की छूट की अवधि बढ़ाने और उसका नगदी करण किये जाने ,नया हरसूद में विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तथा उस पर ऋण सुविधा दी जाने , इन्दिरा सागर बांध से प्रभावित लोगों को विशेष पैकेज देने, पुनर्वास नीति का यथावत पालन करने ओर पुनर्वास स्थल पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से उद्योग धंधे स्थापित किए जाने आदि की मांग रखी। कलेक्टर अनूप कुमार ने विस्थापितों को स्पष्ट किया की आपकी मांगों में जो संभव है उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।कलेक्टर अनुप कुमार सिंह से मिलने के दौरान सुजान सिंह राठौर ,डॉक्टर डी एल बाकोरिया ,चंद्र कुमार सांड ,मनोज पाराशर अखिलेश शर्मा, अभिषेक अग्रवाल खिरकियां, सोहेब ज़ैदी,अनिल वर्मा इकबाल मोहम्मद ,गोपीचंद आदि लोग मिले*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!