झबुआ पुलिस द्वारा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा विभिन्न नवाचार किए जा रहे है ।
इसी क्रम में ट्रैफिक नियमों का पालन करने व दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने वालो को सम्मानित करने की इस अनूठी पहल के तहत ट्रैफिक थाना प्रभारी निरी. श्री राजू सिंह बघेल, सूबेदार कमल मिंदल, एवं ट्रैफिक पुलिस झाबुआ द्वारा आज दिनांक 27.11.2024 को कलेक्टर ऑफिस झाबुआ के सामने ट्रैफिक नियमों का पालन करने व हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालो को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही लोगो को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गई।