
हरदीबाजार / पाली – कोरबा जिला के पाली विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिरली के सभी मितानीन एवं उप स्वास्थ केन्द्र के नर्स को सरपंच सेवक राम मरावी ने गावों पारा , मोहल्ले में घूमकर स्वास्थ का सेवा देने वाली मितानीन का साड़ी और श्री फल देकर सम्मानित किया गया । वहीं सरपंच सेवक राम मरावी ने कहा कि मितानीन ही गावों के हर पारा गली मोहल्ले में घूमकर अपनी सेवा दे रहे हैं बच्चे से लेकर बुजुर्ग महिला पुरुष को समय समय पर दवाई और स्वास्थ के प्रति घर घर जाकर जानकारी प्रदान करते हैं , पहले हम मितानीन को दाई के नाम से जाने जाते हैं उस समय पहले गावों में मितानीन एक दो थे और अब हर गावों में मितानीन पांच छः है। मै सभी मितानीनो का सुक्र गुजार हूँ । इस मितानीन दिवस पर सिरली सरपंच सेवक राम मरावी , उपसरपंच सुकालू राम , जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल , सुखदेव कैवर्त , प्रदीप डिकसेना , बीरबल पटेल , बिसाहू यादव , सहित मितानीन जमुना नेताम , उमा यादव , अनिता कैवर्त , दिलेश्वरी पटेल , रामकुवर , दुर्गेश्वरी सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।
