ताज़ा ख़बरें

अवैध शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

खास खबर

अवैध शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

खंडवा, अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना छैगाँवमाखन में आरोपी राजेश पिता हीरालाल गोलकर उम्र 27 साल नि.ग्राम टाकलीमोरी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती600/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी राकेश पिता शिवराम भास्करे उम्र 35 साल नि.ग्राम टोकरखेडा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1500/-रुपये की जप्त की गई। थाना पिपलोद मे आरोपिया रूखमणी बाई पति बाबुलाल तंवर उम्र 40 साल निवासी हांडियाखेडा के कब्जे से 08 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1200/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी श्याम पिता संजय धानक उम्र 22 साल निवासी लुन्हार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1000/-रुपये की जप्त की गई। थाना हरसूद मे आरोपी कलीराम उर्फ रिंकु पिता बलीराम यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम तोरनिया के कब्जे से 50 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के कीमती 4000/-रुपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!