खण्डवा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आशापुर की स्वास्थ्य टीम द्वारा कन्या शिक्षा परिसर रजूर में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी काउंसलिंग की गई। जिसमें 248 छात्राओं की जांच व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जाट ने बताया कि शीतऋतु का प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें सर्दी, खांसी व अन्य बीमारियां तेजी से होती है। ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरुरी है। बीमारी को नजर अंदाज या उपचार में लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। रक्त की जांच अवश्य करवाना चाहिए। बच्चों का स्वास्थ्य संवेदनशील होता है इसलिए टीम द्वारा सेवाएं दी गई है।
2,527 Less than a minute