ताज़ा ख़बरें

रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान सांसद श्री पाटिल ने गोवा के मुख्यमंत्री श्री सांवत से मुलाकात कर किया स्वागत,

महाराष्ट्र की उमरेड विधानसभा में मंत्री श्री शाह ने ली आम सभा,

खंडवा।। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को सफलता मिले इस हेतु प्रदेश संगठन के निर्देश पर महाराष्ट्र चुनाव में प्रदेश के मंत्रीगण सांसद विधायक एवं पार्टी के पदाधिकारी चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंचे हैं प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महाराष्ट्र चुनाव में खंडवा जिले से भी मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित पार्टी के पदाधिकारी चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंचे हैं, मंत्री विजय शाह द्वारा लगातार पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के साथ आमसभा भी ली जा रही हें, रविवार को उमरेड में पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण राव पारवे के लिए आम सभा में श्री शाह ने पार्टी प्रत्याशी को जीताने के साथ विकास करने वाली महायुति गठबंधन को सहयोग देने का अनुरोध किया, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निमित्त कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को अकोला एवं अन्य जिले की 15 विधानसभा सीटों की जवाबदारी प्रचार हेतु सौपी गई हें, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को अकोला प्रवास के दौरान विधान परिषद सदस्य वसंत खंडेलवाल के निवास पर गोवा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से सौजन्य भेंट करते हुए मंत्री श्री सारंग एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!