
संदीप मस्की
बैतूल.पुलिस अधिक्षक निश्चल एन झारिया ने महकमे में बड़ा फेर बदल किया गया है जिसमें बैतूल जिले के 5 थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं इस बदलाव में जिला मुख्यालय बैतूल के कोतवाली गंज थाने के साथ ही सारणी शाहपुर साईखेड़ा थाने भी शामिल है प्रभारियों को एक थाने से दूसरे थाने भेजे जाने के आदेश जारी हो चुके है सारणी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे जी का कार्यकाल पूर्ण हो गया था उनके स्थान पर सारणी थाने में देवकरण डेहरिया जी को पदस्थ किया गया है जिनके आने से सारणी क्षेत्र की जनता अब बहुचर्चित भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख आत्म हत्या मामले में आरोपियों को जल्द पकड़ने के कयास जोरो शोरो लगाए जा रहे है शनिवार को कुंबी समाज संगठन सारणी बगड़ोना पाथाखेड़ा ने अन्य समाजिक संगठन कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी एवं व्यापारी संघ के बगडोना सारणी अध्यक्षों के साथ प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर दिनांक 18.11.2024 दिन सोमवार को सारणी पाथाखेड़ा बगड़ोना में व्यापारी बंधु अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख को न्याय दिलाने के लिए तथा मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में बंद रखेंगे