विद्युत मंडल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिंगाजी की टीम ने जीता,
विजेता सिंगाजी, उपविजेता इंदौर की टीम को रनिंग शील्ड महापौर,विधायक द्वारा प्रदान की गई,
खंडवा ।। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वाधान में 46 वे राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 -25 का फाइनल मैच इंदौर और सिंगाजी टीम के बीच खेला गया, कड़े मुकाबले में सिंगाजी की टीम ने इंदौर को पराजित कर क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिंगाजी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की इंदौर की ओर से सावन कुमार के नाबाद अर्धशतक के कारण इंदौर टीम ने 20 ओवर में 141 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगाजी की टीम के बल्लेबाज शंकर खडई के नाबाद अर्धशतक के कारण आखिरी ओवर तक संघर्षपूर्ण मैच में पांच विकेट से सिंगाजी की टीम ने इंदौर को हराकर विजय हासिल की । कार्यक्रम में खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंवे एवं महापौर अमृता अमर यादव ने आयोजन को प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल अति आवश्यक है, युवाओं ने कोई ना कोई खेल से जुड़े रहना चाहिए, हार के बाद ही जीत है अतः हारी हुई टीम यह न समझे कि हम अब पीछड गए बल्कि और अच्छा प्रदर्शन कर आने वाली प्रतियोगिता में अपने हुनर का परिचय देते हुए प्रथम स्थान अर्जित करें, स्वागत भाषण एवं प्रतियोगिता की जानकारी संजय जैन अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल द्वारा प्रस्तुत कि गई, सुनील जैन ने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को रनिंग शील्ड का वितरण महापौर, विधायक एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया, पुरस्कार वितरण समारोह में बेस्ट ऑल राउंडर गिरीश सिंह जबलपुर, बेस्ट बालर रितेश गुडगे, बिरसिंहपुर बेस्ट बॉलर हिमांशु, इंदौर बेस्ट विकेटकीपर सचिन फरकले इंदौर और मैन ऑफ़ द मैच शंकरखड़ई सिंगाजी रहे, फाइनल मैच के अंपायर शैलेंद्र सिंह चौहान और प्रशांत मालाकार रहे, फाइनल मैच के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में खंडवा की विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव , मुकेश तनवे, धर्मेंद्र बजाज,दिनेश पालीवाल प्रवक्ता सुनील जैन, हरीश सेन मंडल अध्यक्ष, श्याम फूलमाली मंडल अध्यक्ष, राहुल चौरे, संदेश गुप्ता, जितेनसिंह सिसोदिया, राजपाल सिंह राठौड़, दुर्गेश शर्मा,विशाल तिवारी, डी एस तोमर, सदानंद यादव, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी खंडवा के अधीक्षण अभियंता संजय कार्यपालन यंत्री बीएम गुप्ता,योगेश डोंगरे, दिलीप बुके, दीपक राठौड़, महेश सोलंकी, अंकित तिवारी, श्री बारसे, लक्ष्मण सिंह चौहान, सुनील महाजन, संजय चौरे, अजय बेलसर, गजेंद्र साहू, दीपक तिवारी,शंकर सिंह चौहान, राजहंस पटेल, शैलेंद्र ओझा संजय साकल्ले आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी योगेश डोंगरे ने किया। आभार लक्ष्मण चौहान ने माना।