वृंदावन की कथा वाचिका बिन्नी किशोरी 23 दिसंबर से बस्तर वासियों में करेंगे भागवत कथा का प्रचार प्रसार यह जगदलपुर के टाउन क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में समिति की अध्यक्ष सरिता यादव ने कहा। कथा की शुरुआत कलश यात्रा से होगी।
यह यात्रा दोपहर 1.30 बजे से दंतेश्वरी मंदिर से निकालेगी जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए वापस कथा स्थल पहुंचेगी। यात्रा में शहरवासियों के साथ अन्य ब्लॉकों के लोग शामिल होंगे। कथा हर दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी।
25 दिसंबर को तुलसी पूजन का होगा आयोजन जिसमें आयोजन समिति के द्वारा तुलसी पौधों का वितरण किया जाएगा यह कार्यक्रम विगत 16 वर्षों से समिति के द्वारा किया जा रहा है। वृंदावन से कथा वाचक बिन्त्री किशोरी जी शामिल होंगी। यादव ने कहा कि बिन्त्री तीसरी बार जगदलपुर में पहुंचेगी। 25 दिसंबर को तुलसी पूजा होगी। समिति द्वारा 50 से अधिक लोगों को तुलसी के पौधे दिए जाएंगे।
मनीष मूलचंदानी ने कहा कि कथा के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से कलश लाकर इस पूजा में शामिल हो सकता है। कथा के समापन के बाद वह घर में कलश को पूजा स्थल में स्थापित कर पूजा कर सकता है। कलश यात्रा के साथ एक झांकी निकाली जाएगी।
इस झांकी में कृष्ण और राधा के वेश धारण करने वाले बच्चे शामिल होगे। सदस्यों ने कहा कि कथा के पहले दिन गणेश पूजन और कथा महात्म, दूसरे दिन विदुर चरित्र, तीसरे दिन नरसिंह अवतार, चौथे दिन श्री कृष्ण महोत्सव, पांचवें दिन गोवर्धन पूजा, छठवें दिन रूकमणि मंगल, सातवें दिन सुदामा चरित्र और आठवें दिन हवन,पूजन भजन और भंडारा का आयोजन होगा l