अपने जीवन को भगवान की भक्ति और गुरु की सेवा में लगाकर पुण्य प्राप्त करें,
,,संजू महाराज,,
जावर में चल रही संत सिंगाजी महाराज की कथा में पहुंची विधायक कंचन तनवे,
खंडवा ।। संत सिंगाजी महाराज ने अवतार लेकर जन-जन को धर्म संस्कृति के सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। वे अपने गुरु मनरंग स्वामी की आज्ञा का हमेशा पालन करते थे। वे भक्तों के एक ही उपदेश देते थे कि जीवन को भक्ति और गुरु की सेवा में लगाओ। मनुष्य धर्म और सत्य से भटका तो परलोक में कुछ ही नहीं ले जा सकोगे, यह उदगार जावर में आयोजित संत सिंगाजी महाराज की परचरी कथा को संबोधित करते हुए कथा वाचक संजू महाराज मंडला ने व्यक्त किये, महाराज ने कहा कि सिंगाजी महाराज ने जीवित समाधि लेने के बाद भी अपने गुरु और भक्तों को दर्शन दिए। झाबुआ राजघराने के राजा के बेटे को जीवित कर तथा कुंवारी गाय का दूध निकालने जैसे चमत्कार भक्तों को दिखाए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं, रविवार को कथा वाचक श्री संजू महाराज मांडला श्री मुख से संत सिंगाजी महाराज की परचरी कथा का तृतीय दिवस था, चल रही कथा में खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे जिसमें ओर साध्वी आरती गिरी जूना अखाड़ाउपस्थित हुई, विधायक कंचन तनवे ने महाराज श्री का स्वागत करते हुए कहा कि संत सिंगाजी महाराज की महिमा अपरंपार है,उनके प्रसंगो को अपने जीवन में उतार कर अपने जीवन को सफल बनावे, इस अवसर पर विधायक श्रीमती तनवे का राधा रानी महिला और हरेराम फेरी मंडल ने स्वागत अभिनंदन किया, कथा में विधायक कंचन तनवे ने मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की,