संकुल स्तरीय बाल स्तर प्रतियोगिता संकुल केंद्र तराईमाल में समापन।
तमनार औद्योगिक नगरी तराईमाल में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 दिनांक 20-12-2024 को छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ ्जिसमें संकुल तराईमाल के अंतर्गत तीन माध्यमिक शाला पाँच प्राथमिक शाला के प्रतिभागी छात्र छात्राएं शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थिति हुए जिसमे संकुल के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर में विभिन खेलों में प्रथम ,द्वितीय, एवं तृतीय स्थान हासिल किए प्राथमिक स्तर में बालक बालिका खो-खो , सखली और बालक कबड्डी में पहले स्थान पर जबकि माध्यमिक स्तर में बालिका खो खो में पहले स्थान और बालिका दूसरे स्थान हासिल किए जिसके सभी एकल प्रतियोगिताओं में तराईमाल बड़गांव भैंसगाड़ी उज्जवलपुर छिंदभोना के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया माध्यमिक बालिकाओ ने रिले रेस लंबी खुद और बालक ने 100M दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया वही प्राथमिक स्तर में बालिका ने 80M दौड़ और बोरा दौड़ में प्रमुख स्थान हासिल किया जिसमें तराईमाल के सभी संकुल एवम शिक्षकों एवं सभी गांव वाले ने बच्चों को बधाई दिए जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम तराईमाल के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी भगत जी, उप सरपंच घनश्याम मालाकार जी, हाई स्कूल प्राचार्या अनिता तनेजा मैडम जी , तरूणीसेन मालाकार जी, पंचराम मालाकार जी, पितरु मालाकार जी , हाई स्कूल CMDC अध्यक्ष श्री श्याम मालाकार जी , मिडिल स्कूल CMC अध्यक्ष दीपक मालाकार जी, प्राथमिक स्कूल अध्यक्ष un गोपाल मालाकार जी, बड़गांव तोड़ाराम मालाकार जी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल से आए हुए छात्र-छात्राएं एवं गांव से आये हुए दर्शक उपस्थिति थे ।।
रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान