बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ झाझा के तमाम व्यापारी भ्रमण एवं पिकनिक मनाने के लिए मंदार पर्वत के लिए निकले यह तमाम व्यापारी वर्ष भर व्यस्त होने के कारण अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं आज इन्होंने नव वर्ष के आगमन के पहले तमाम व्यापारी भ्रमण के लिए निकले सामने वहां की कुछ तस्वीरें देख पा रहे होंगे किस प्रकार तमाम व्यापारी इस भ्रमण को आनंद लेते नजर आ रहे हैं मंदार पर्वत के बारे में कुछ बता दो ताकि आप लोग भी इस पर्वत का आनंद ले पाए दरअसल यह पर्वत 700 फीट ऊंचा है यह पर्वत भारत के बिहार राज्य के बांका जिले में स्थित है इसके शिखर पर दो मंदिर है एक हिंदू मंदिर दूसरा जैन मंदिर