ताज़ा ख़बरें

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो शेयर करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

* आरोपीगण से छुरा एवं चाकू जप्त

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो शेयर करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

* आरोपीगण से छुरा एवं चाकू जप्त

खण्डवा:-सोशल मीडिया पर यूजर आईडी द्वारा हथियार के साथ, फोटो लेकर शेयर की जा रही है, जिसकी लगातार शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर के एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में शहर के थाना कोतवाली, प्रभारी मोघट रोड एवं थाना पदमनगर के थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया में अवैध हथियार के साथ फोटोग्राफ शेयर करने वालों पर नजर रखने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना कोतवाली खंडवा एवं थाना मोघट रोड पर टीम का गठन किया गया। जिन्हे सोशल मीडिया में हथियार के साथ फोटोग्राफ डालने आईडी पर नजर रखने हेतु पांबद किया गया। टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर यूजर आईडी द्वारा फोटोग्राफ शेयर किया गया। जिसमें से एक व्यक्ति छोटी रेलवे लाईन, घासपुरा खंडवा में घुम रहा है। तथा दुध तलाई चौपाटी खंडवा के पास घुम रहा है। टीम द्वारा मुखबीर के बताये गये हुलिये के व्यक्ति को छोटी रेलवे लाईन पर पकडा जिसका नाम पता पूछते पर उसने अपना नाम शुभम पिता काशीराम पटेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम बडगाँव गुर्जर खंडवा को पकडा, जिसकी तलाशी लेते एक धारधार छुरा निकाला, जिसको लाने एवं ले जाने के संबंध में लायसेंस का पूछने पर लायसेंस नही होना बताया, जिस पर आरोपी शुभम पटेल के विरूध्द थाना कोतवाली खंडवा पर अपराध क्रमांक 720/2024 धारा 25 (1), 25(1-बी) बी आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया। तथा टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के एक अन्य व्यक्ति को छोटी दुधतलाई चौपाटी के पास पकडा, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रजनीश उर्फ लक्की पिता राजू इंगले उम्र 20 साल निवासी छोटी नदी, पंधाना रोड खंडवा बताया , जिसकी तलाशी लेते एक धारधार चाकू निकला, जिसको लाने एवं ले जाने के संबंध में लायसेंस का पूछा , लायसेंस नहीं होना बताया, जिस पर आरोपी रजनीश के विरूध्द थाना मोघट रोड खंडवा पर अपराध क्रमांक 475/2024 धारा 25 (1), 25(1-बी) बी आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!