बांकी मोगरा / कोरबा – कोरबा जिला के गजरा दशहरा मैदान बांकी मोगरा में NA छत्तीसगढ़ न्यूज टीम के द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए । जिसका मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , हितानंद अग्रवाल (नेता प्रतिपक्ष नपानि कोरबा ) व रितेश कश्यप (विधायक प्रतिनिधि ) एवं डॉ सी पंथ (मेडिकल आफिसर बांकी मोगरा ) रहे । वहीं कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि यह पत्रकारों का सम्मान समारोह जिले में पहली बार हो रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक के सभी पत्रकार यहाँ उपस्थित हुए । पत्रकार स्तंभ के चौथे माने जाते हैं कलम ही आपके पहचान है हर गली मोहल्ले से लेकर बिजली पानी सड़क तक आपके द्वारा खबर हमे आपके माध्यम से पहुंचता है। चाहे दिन हो या रात प्रतिदिन आप खबर लेने के लिए मेहनत आपके द्वारा किया जाता है । जिसमें आयोजन कर्ता विकास सोनी , खालिद अंसारी , रूपेश महंत , प्रियांशु , सुनील दास , अमर भारद्वाज , राजेश सोनी , अभयअग्रवाल , रामलाल , विमल कुमार , अजीत कुमार , प्रीतम कुमार , सौरभ सहित NA छत्तीसगढ़ न्यूज टीम एवं दुर्गेश मरावी , द्वारिका यादव , किशोर महंत उपस्थित थे ।
2,509 1 minute read