खंडवा।। वेलफेयर सोसाइटी खण्डवा द्वारा जिला स्तरीय स्विमिंग महापौर ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवम्बर रविवार को को प्रात : 9 बजे से नगर पालिका निगम के सिविल लाइन स्थित नवनिर्मित स्विमिंग पूल में शुभारंभ के पश्चात पहली बार किया जा रहा है समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मान . मनोज कुमार राय के मुख्य आतिथ्य में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा l इस एक दिवसीय स्विमिंग ट्रैफिक प्रतियोगिता का समापन खण्डवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं निगम कमिश्नर श्रीमती प्रियंका राजावत के मुख्य आतिथ्य एवं स्विमिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मालवीय की उपस्थिति में दोपहर 3 :30 बजे होगा, स्विमिंग वेल फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री चैनसिंह वर्मा एवं सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में केडेट ,सब जूनियर ,जूनियर एवं सीनियर वर्ग बालक बालिकाऔ के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं l स्विमिंग विधा में 50 मीटर , फ्री स्टाईल , 50 मीटर बटरफ्लाई , 50 मीटर बेक स्ट्रोक ,100 मीटर फ्री स्टाइल एवं 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक का आयोजन किया जा रहा है l श्री चैनसिंह वर्मा ने बताया कि नगर पालिका निगम खण्डवा एवं लहरों के राजा स्विमिंग तैराकी संघ खण्डवा के विशेष सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि खेल को प्रोत्साहित करने एवं जिले के खिलाडिय़ों को एक मंच देने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में 122 इंट्री प्राप्त हो चुकी है l
इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णतः निःशुल्क किया जा रहा है l
2,520 1 minute read