प्रार्थना सभा में संस्था के प्राचार्य बी.एस. रामकुमार एवं सभी शिक्षकों की उपस्थिति में भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हुए बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,इस अवसर पर माध्यमिक वर्ग की निवर्तमान शिक्षिका श्रीमती सुशीला व्यास द्वारा सभी बच्चों एवं शिक्षकों को न्योता भोजन कराया गया।
भोजनावकाश के बाद ही शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के उर्जावान युवा अध्यक्ष राकेश तिवारी ,अखिलेश अवस्थी, रीतेश सोनी ,प्राचार्य एवं सभी सदस्यों के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई, जिसमें बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की गई। संस्था के प्रति समर्पित निष्ठावान समिति द्वारा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई, सर्वप्रथम स्वच्छता पखवाड़े पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया,बच्चों के पठन कौशल विकास के लिए अधिकाधिक पुस्तकों एवं पाठ्य सामग्री का उपयोग करते हुए, शाला पुस्तकालय का नियमित उपयोग, पालक जागरूकता अभियान,आदि पर चर्चा की गई साथ ही शीघ्र ही प्रकाश्य शालेय पत्रिका,मध्यान भोजन शेड का फर्शीकरण, पानी निकासी का उचित प्रबंध,तथा हॉस्टल के बच्चों को संस्था में नियमित रूप से उपस्थिति पर विशेष चर्चा की गई,इस तरह बहुत ही सार्थक संदेशों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।