- शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया, महाविद्यालय में जिला स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में शासकीय महाविद्यालय मेघनगर, शासकीय महाविद्यालय थांदला और शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ के विद्यार्थियों ने परिचर्चा एवं वाद विवाद में भाग लिया।
- कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय मेघनगर की प्राचार्य महोदया प्रो. मौलश्री कानूडे ने की। प्रतिभागियों को उद्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झाबुआ जिले के विद्यार्थियों का संभागीय स्तर कलात्मक और बौद्धिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन और चयन निश्चित ही संपूर्ण जिले को गौरवान्वित करता है, खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में वाद विवाद ” सोशल मीडिया वर्तमान में वरदान या अभिशाप” विषय पर पक्ष में शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ की छात्रा खुशी मेहता प्रथम स्थान पर रही जबकि विपक्ष में शासकीय महाविद्यालय के बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. चिंकी डामोर प्रथम स्थान पर रही।
परिचर्चा प्रतियोगिता में “साइबर क्राइम” विषय पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ की खुशी मेहता प्रथम एवं शासकीय महाविद्यालय मेघनगर की खुशबू भूरिया द्वितीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय मेघनगर के क्रीड़ा अधिकारी एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार सोनी ने किया।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।