ताज़ा ख़बरें

सारणी भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख आत्महत्या मामले में आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

कुंबी समाज संगठन ने ज्ञापन सौंपा

संदीप मस्की 

सारणी भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख आत्म हत्या मामले में कुंबी समाज एक जुट हो गया समाज द्वारा फरार चल रहे आरोपी रंजित सिंह और प्रकाश शिवहरे की जल्द ही गिरफ्तारी को लेकर भोपाल में आयोजित कुंबी समाज सम्मेलन मध्यप्रदेश साइबर सेल के अतिरिक्त महानिदेशक योगेश देशमुख को ज्ञापन सौंपा है इस सामाजिक कार्यक्रम के अवसर पर मुल्ताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख कुंबी समाज के सारणी नगर अध्यक्ष विजय पढ़लक शोभापुर अध्यक्ष राजेश देशमुख के अलावा कुंबी समाज संगठन के पद अधिकारी उपस्थित थे कुंबी समाज संगठन के पद अधिकारियों ने बताया दोनो के अलावा मुख्य आरोपी भी फरार है जिन पर प्रशासन द्वारा ईनाम घोषित किया गया है परन्तु वे अब तक नहीं पकड़ाए है समाज अब सारणी पाथाखेड़ा बगड़ोना के व्यापारी संघ के पद अधिकारियों से सहमति बना कर एक या दो दिन बंद की चर्चा चल रही है कुछ ईनामी आरोपी ऊंचा रसूखदार नेता जो भाजपा के सदस्य है उनके निष्कासित की मांग भी उच्च स्तर के भाजपा नेताओं से की जा चुकी बता दे कि रविन्द्र देशमुख द्वारा सारणी क्षेत्र में सदस्यता अभियान के तहत सबसे ज्यादा सदस्य बनाए थे और भाजपा द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया था इस सम्बन्ध में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबला शुक्ला का कहना है इस मामले की संबन्धित जानकारी से प्रदेश पद अधिकारियों को अवगत कराया गया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!