सोमेश मुले जलगांव प्रतिनिधि: जलगांव में पारंपरिक रथ उत्सव खोपड़ी एकादशी (प्रबोधनी एकादशी) के चौथे दिन आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी भक्तों की भारी भीड़ थी। जलगांव विधायक श्री सुरेश दामू भोले (राजू मामा) ने रथ पूजा की। और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। जलगांव शहर महानगर पालिका आयुक्त और जलगांव पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
2,516 Less than a minute