रायगढ़ – 14 नवंबर से खरीफ 2024-25 के लिए धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है। रायगढ़ जिले के 69 सहकारी समितियों के 105 धान उपार्जन केंद्रों में तैयारियां जोरों पर है। यहां खरीदी के साथ ही किसानों के लिए जरूरी सुविधाएं व्यवस्थित कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को धान खरीदी पर दोहरा लाभ मिलने जा रहा है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी। प्रति क्विंटल में किसानों को समर्थन मूल्य के साथ कुल 3100 रूपये की राशि मिलेगी। शासन से जारी निर्देशों के अनुरूप 31 जनवरी 2025 तक खरीदी चलेगी।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने धान खरीदी को लेकर सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड और अपेक्स बैंक की बैठक लेकर धान खरीदी के तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा की। जिसमें खरीदी फड़ की साफ़-सफाई, कंप्यूटर, प्रिंटर, यु.पी.एस की इंटरनेट कनेक्शन के साथ व्यवस्था, जनरेटर का इंतेज़ाम, इलेक्ट्रॉनिक काँटा और बायोमेट्रिक मशीन की उपलब्धता, बारदानों की उपलब्धता, विपणन संघ द्वारा प्रदाय कैमरे के स्पेसिफिकेशन अनुसार इंस्टालेशन की स्थिति, किसानों हेतु बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था, लेखा संधारण हेतु आवश्यक रजिस्टर के साथ धान खरीदी से जुड़ी जानकारियों के बैनर पोस्टर लगाए जाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में 5.95 लाख मे.टन खरीदी का लक्ष्य है। लक्ष्य अनुसार अनुमानित धान खरीदी हेतु नये पुराने बारदानों की व्यवस्था की गई है।
रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान की रिपोर्ट