कोरबा / पाली कोरबा जिला के पाली विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चोढा के पहाड़ों में विराजमान आदि शक्ति माँ भवानी चोढा रानी पुरे छत्तीसगढ के साथ ही साथ हर ग्रामों में भी प्रसिद्ध है , इस मंदिर में जो भी श्रद्धालुओं यहाँ आकरके अपने मनोकामना माँ चोढा रानी से मांगता है उसके हर कार्य सिद्ध होते हैं । यह मंदिर प्रतिदिन सुबह 6 बजे कपाट खुलता है और शाम को आरती पश्चात मंदिर का कपाट बन्द हो जाता है । आंवला नवमी के दिन यहाँ पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगा रहता है और कीर्तन भजन यहाँ होता है , इस मंदिर के आस पास आंवला , सराई , महुआ , तेंदू , संतरा , चार , एवं अन्य पेड़ो के साथ ही साथ इस मंदिर के आस पास जड़ बूटी भी पाया जाता है । हरदीबाजार तहसील से इस मंदिर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है । जो मंदिर के साथ ही साथ आकर्षण का केंद्र भी बन गया है । कोरबा से त्रिलोक न्यूज के साथ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
2,645 1 minute read