संदीप मस्की
सारणी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजेगांव की जज्जर आंगनवाड़ी भवन की स्थिति जानने मंगलवार को महिला बाल विकास मंत्री शशि प्रभा इक्का पहुंची उन्होंने जज्जर हुई आंगनवाड़ी केंद्र का निरक्षण सुपर वाइजर सरोज चौरे के साथ किया और पाया कि आंगनवाड़ी केंद्र का छज्जा पहले ही टूट कर गिर चुका है और आंगनवाड़ी केंद्र की दीवारें भी कमजोर हो चुकी जिसमें छोटे छोटे बच्चों को बैठाना किसी खतरे से खाली नहीं है इसी स्थिति का जायजा लेकर महिला बाल विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र को अस्थाई रूप से गांव मनोहर यादव के निवास पर स्थानांतरित कर दिया महिला बाल विकास अधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है जब तक नए भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक आंगनवाड़ी केंद्र को किराए पर संचालित किया जाएगा