छत्तीसगढ़ के सभी गांवों में आज देव उठनी एकादशी का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है । कार्तक माह के शुक्ल पक्ष एकाएक दशी को देव उठनी मनाई जाती है, सनातन संस्कृति के अनुसार इस दिन श्री हरि अपने शयन से उठते हैं , इसी तिथि पश्चात विवाह उपनयन गृह प्रवेश आदि मंगल कार्य प्रारंभ होता है । शाम के समय गन्ना का पूजा अर्चना किया जाता है ।
2,505 Less than a minute










