ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति के लिए सतत मॉनिटरिंग की जा रही

 

फोटो

अलीराजपुर – जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य राज्य शासन के निर्देशानुसार एक अभियान के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस अभियान में कार्य की प्रगति की कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्थ जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल समेत सभी जिला अधिकारियों ने आयुष्मान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया एवं कार्य की प्रगति की वस्तुस्थिति जानी।

जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री जैन ने आयुष्मान  कैंप बड़ी  खट्टाली,चमारबेगड़ा , अगाल  धर्मशाला जोबट, कस्बा जोबट , किला  जोबट ग्राम पंचायत  ऊबलड़  व बलदमुंग  में  कैंप  का निरीक्षण  किया। इसी के साथ के साथ डिप्टी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अलीराजपुर शहर के आयुष्मान कार्ड पंजीयन केंद्रों का निरीक्षण किया।कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी जिले वासियों से आव्हान किया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थापित केंद्रों का भ्रमण करे ताकि अधिक से अधिक हितग्राही इस योजना का लाभ उठा पाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!