झाबुआ नगर के बहादुर सागर तालाब के किनारे स्थित श्री 1008 चमत्कारिक चंद्रप्रभु दिगंबर जैन नासिया जी मे वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की 8 वी वर्ष गाँठ के शुभ अवसर पर समाज जन द्वारा प्रातः 7.00 बजे श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई, तत्पश्चात पूजन एवं शांति विधान सआनंद संपन्न हुआ।
शाम को 7:00 बजे नसिया जी मंदिर में समाज जैन द्वारा 48 दीपक जलाकर श्री भक्तामर पाठ किया गया, पश्चात महा आरती की गई, जिसके लाभार्थी निर्मल कुमार हुम्मड परिवार थे।
महा आरती के पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा शानदार गरबा प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के पश्चात पूरे समाज जन के लिए केसरिया दूध का भी आयोजन रखा गया था।