Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजन

धूमधाम से वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की आठवीं वर्षगांठ मनाई गई

अभिषेक ,शांति धारा,पूजन एवं महा आरती के पश्चात गरबा रास का हुआ आयोजन ,नगर के 1008 श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में

झाबुआ नगर के बहादुर सागर तालाब के किनारे स्थित श्री 1008 चमत्कारिक चंद्रप्रभु दिगंबर जैन नासिया जी मे वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की 8 वी वर्ष गाँठ के शुभ अवसर पर समाज जन द्वारा प्रातः 7.00 बजे श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई, तत्पश्चात पूजन एवं शांति विधान सआनंद संपन्न हुआ।

शाम को 7:00 बजे नसिया जी मंदिर में समाज जैन द्वारा 48 दीपक जलाकर श्री भक्तामर पाठ किया गया, पश्चात महा आरती की गई, जिसके लाभार्थी निर्मल कुमार हुम्मड परिवार थे।

महा आरती के पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा शानदार गरबा प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के पश्चात पूरे समाज जन के लिए केसरिया दूध का भी आयोजन रखा गया था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!