KAHNDWAUncategorizedअन्य खबरेक्राइमताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

जावर मे हुई चोरी के अपराध का खुलासा व मशरुका बरामद

खास खबर

एडिटर-तनीश गुप्ता✍️

खंडवा, दिनाँक 05.11.2024 को फरियादी रामपाल पिता सत्येन्द्र राजपूत निवासी दरबार मोहल्ला जावर ने थाना जावर में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 05.11.2024 को सुबह करीबन 11:30 बजे उसकी दादी कमलाबाई के घर एक लडका भागने लगा, घर अंदर जाकर देखा तो उसकी दादी के घर मे रखी छोटी पेटी एवं कोठी मे ताले टूटे हुए व सामान बिखरा पडा था व वहां मजदूरी के रखे नगदी करीबन 10,000/-रु एवं एक सोने की 20 मोतियों की माला कीमती करीबन 10,000/-रु एवं पुराने दो छोटे चाँदी के सिक्के कीमती करीबन 1000/-रु एवं एक छोटे बच्चे की चाँदी की चैन कीमती 2000/-रु के नहीं थे,

बाद मे उस लडके का पता किया तो वह लडका शुभम चौहान पिता भैय्यालाल चौहान निवासी ग्राम शिवना का पता चला, जो कमरे मे रखी पेटी एवं कोठी के ताला तोडकर नगदी रुपये एवं रकम चुराकर ले गया है। फरियादी रिपोर्ट पर थाना जावर पर अपराध क्रमांक 307/24 धारा 331(3), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा तथा उप पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा के नेतृत्व मे दिनांक 07.11.2024 को अपराध विवेचना में आरोपी शुभम जिसे हमराह बल की मदद से पकडा गया एवं हिकमातमली से पूछताछ मे घटना कारित करना बताया।

आरोपी के बताए अनुसार बल्दी नाला साँवखेडा के पास एक खम्भे के नीचे एक प्लास्टिक की पन्नी में दो चाँदी के सिक्के एवं एक चाँदी की चैन, एक सोने की 20 मोतियों की माला व नगदी 500-500 रुपये के 08 नोट कुल 4000/-रु कुल मशरुका कीमती 17000/- रुपये की जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर खंडवा न्यायालय में पेश किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!