पाली विकास खण्ड अंतर्गत आदिवासी बालक आश्रम चोढा में पटवारी गोविन्द सिंह कंवर के द्वारा फुटबॉल और फल बिस्कट का वितरण किया गया उतरदा पटवारी हर स्कूल और छात्रावास में पहुँच कर बच्चों को हाल चाल और पढ़ाई लिखाई के बारे में बच्चों से जानकारी लेते हैं और बच्चों के अनुसार उसे फुटबॉल खेल का सामाग्री वितरण करते हैं। बरसात के मौसम में भी पटवारी के मेड़ सड़क पर उनहोंने सड़क की मरम्मत करवाया गया ।
2,528 Less than a minute