
एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खंडवा, दिनाँक 15.06.2023 को फरियादिया निवासी पतलईकलाँ थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम ने थाना जावर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सैलानी बाबा दरगाह पर झाड फूँक के दौरान उसकी नाबालिग लडकी उम्र 15 साल निवासी पतलईकलाँ थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जावर में अपराध क्रमांक 180/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपह्ता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा 2000/-रूपये का इनाम उदघोषित किया गया था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना जावर की टीम द्वारा दिनाँक 04.11.2024 को अपह्ता को तत्कालीन बाल अपचारी के कब्जे से बरामद किया गया व बालिका के कथन के आधार प्रकरण में धारा 363,366ए,376(2)(n),376(3), 506 भादवि एवं 5 एल /6 पाक्सो एक्ट बढाई गई। बाल अपचारी को दिनांक 05/11/24 को बाल न्यायालय खंडवा के यहाँ पेश किया जायेगा।