हापुड़ संवाददाता
दयानन्द कुमार
हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी महोदया प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में तहसील दिवस सम्पन्न
हापुड़ जनपद की तीनों तहसीलों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना में प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस जिलाधिकारी महोदया प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
हापुड़ तहसील में जिलाधिकारी महोदया
प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 का मौके पर निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत का समाधान पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना चाहिए एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में भूमि से संबंधित शिकायतों को लेकर उप जिलाधिकारी हापुड़ को टीम गठित कर मौके पर जांच कराकर समस्या का निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि पर कब्जे को लेकर जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उसमें संबंधित लेखपाल एवं तहसीलदार स्वयं मौके पर जाकर समस्या की जांच करें। तहसील दिवस में समय से उपस्थित न होने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हापुड़, तहसीलदार हापुड़ तथा पुलिस क्षेत्राधिकार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही गढ़ तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें 15 शिकायतें प्राप्त हुई। वहीं धौलाना तहसील में सम्पन्न हुए तहसील दिवस में 15 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 2 का निस्तारण किया गया।