ताज़ा ख़बरें

शहर विकास को लगे पंख डामरीकृत सड़कों के निर्माण के साथ ही अब शहर की प्रमुख सड़क कांक्रीटीकृत होगी,

खबर नगर निगम से..

जिला संवाददाता-तनीश गुप्ताP

खंडवा।। खंडवा नगर निगम की महापौर अमृता अमर यादव के प्रयासों से अब खंडवा की कुछ प्रमुख सड़क डामरीकृत की जगह कांक्रीट सड़क का रूप लेगी, केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा की प्रमुख अच्छी सड़कों के लिए 21 करोड रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है, शीघ्र ही सीमेंटीक्रत सड़कों का निर्माण होगा, जिससे शहर की जनता को बरसात में होने वाले गड्डो से राहत मिलेगी, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विगत दिनों स्विमिंग पूल के लोकार्पण पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खंडवा आगमन पर खंडवा महापौर अमृता अमर यादव द्वारा खंडवा में सड़कों के लिए राशि हेतु पत्र प्रेषित किया गया था,जिसका सम्मान करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा शहर को एक अच्छी सौगात के रूप में सीमेंट सड़कों के निर्माण के लिए 23 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है, प्रमुख सडके जो डामर की होने के कारण तेज वर्षा के कारण उसमें गड्ढे हो जाते थे, लेकिन अब सीमेंट रोड की सौगात से जनता को राहत मिलेगी, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव एवं निगम परिवार के सहयोग से प्राप्त राशि से जिला अस्पताल के सामने मेडिकल चौराहे से महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम,टाउन हॉल, घंटाघर, मुंबई बाजार होते हुए स्टेशन तक 6 करोड रुपए की लागत से कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा, शिवाजी चौक से गिद्वानी मार्केट,नगर निगम के पीछे जलेबी चौक तक, जलेबी चौक से नगर निगम तक 6 करोड़ की राशि से कांक्रीट सड़क का निर्माण एवं रामेश्वर रेलवे पुलिया से बड़ा बम, माखनलाल चतुर्वेदी प्रतिमा, तीन पुलिया तक 6 करोड़ की राशि से कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा, साथ ही 5 करोड़ की लागत से चौराहों का विकास, सड़क फर्नीचर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट,जन सुविधा केंद्र और स्टीटलाइट सहित अनेक विकास कार्य किए जाएंगे, पदम कुंड के सौंदर्यीकरण को लेकर भी महापौर अमृता यादव ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!