ताज़ा ख़बरें

शासकीय महाविद्यालय करतला में जनजातीय समाज का गौरवशाली एवं अतीत कार्यक्रम में शामिल हुए रघुराज सिंह उइके

कोरबा जिले के करतला में आयोजित शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक समाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व राज्य युवा आयोग के सदस्य एवं वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके विशिष्ट अतिथि दुबराज सिंह राठिया  व्याख्या स्वामी आत्मानंद  स्कूल करतला  । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्व प्रथम भगवान बिरसा मुंडा , शहीद वीर नारायण सिंह एवं रानी दुर्गावती एव भारत माता की तैल्य चित्र पर पुजा अर्चना किया गया  । वहीं वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके के अपने उदबोधन में कहा कि हर जाति का एक समाज़ होता है चाऐ   , पटेल हो   , गोड़ हो  , या आदिवासी हो  , समाज समाज ही होता है  , समाज को छोड़ना नहीं चाहिए हर समय समाज साथ देता है चाऐ सुख में हो या दुःख में  ,आज मुझे बहुत खुशी हो रहा है कि आज मै आदिवासियों के बीच में हूँ  , मै आप सभी का बेटा हूँ  कोई पराया नहीं हूँ   , आपका घर के हर बच्चे को अच्छे पढ़ाई लिखाई करवाऐ ताकि आगे चल कर आपका भरण-पोषण कर सकते  । इस कार्यक्रम में  प्राचार्य संजय कुमार यादव  , प्रीती लता मिज   ,सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ एवं महिलाऐ उपस्थित थे  ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!