CHHATTISGARH

सरायपाली में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया गया*

*सरायपाली में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया गया*

तिलक राम पटेल (त्रिलोक न्यूज़ )

*शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरायपाली में 21 अक्टूबर 2024 को “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया गया*

इस अवसर पर प्राचार्य जे पी पटेल, एनसीसी अधिकारी जे एल पटेल, आरक्षक दिनेश कुमार ध्रुव, शिक्षकों एवं एनसीसी कैडेट छात्र-छात्राओं ने इस विद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे,अमर शहीद आरक्षक ललित बुड़ेक ,ग्राम पतेरापाली एवं प्रधान आरक्षक शहीद देवराज सिंह सुरजाल ग्राम बैतारी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए ‌। व्याख्याता पी के ठेठवार ने इन शहीदों के शौर्य गाथा के बारे में जानकारी दी एवं प्राचार्य जे पी पटेल ने कहा कि यह दिवस उन सभी पुलिस जवानों को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने देश में सुरक्षा, शांति व सौहार्द्र की स्थापना हेतु मातृभूमि के लिए सर्वस्व बलिदान किया है।भारत देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए इनकी शहादत अविस्मरणीय है। इस अवसर पर व्याख्याता आर के पटेल ,ए के भोई, एच एस त्रिपाठी ,जी के अरिल्ले, तिलोत्तमा बारिक, कुसुम देवांगन, घनश्याम दीप, अनीता साव,प्रधान पाठक मनोज चौधरी, राजकुमार पटेल , सुनील दास,दिनेश पटेल उपस्थित रहे।

तिलक राम पटेल (त्रिलोक न्यूज़ )

विज्ञापन एवं समाचार के लिए मो. 6260433270 पर संपर्क करे ताज़ा खबरें देखे

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!