
जिले के धरमघर रेंज अन्तर्गत गुलदार ने दादी के साथ आंगन में खेल रही एक बच्ची को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के विभाग से आदमखोर हुए गुलदार को मारने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के थाना कांडा क्षेत्र धरमघर रेंज स्थित सानी उडियार के पास ओलानी गांव से एक तीन साल की बच्ची अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान अचानक आ धमके गुलदार मासूम बच्ची को उठा कर ले गया है। बच्ची का नाम योगिता उप्रेती बताया जा रहा है! सूचना प्राप्त होने पर फॉरेस्ट और थाना कांडा की टीम मौके पर रवाना हो गयी है।