Uncategorizedअन्य खबरेगोंडाताज़ा ख़बरें

नगर पालिका परिषद की खुली पोल,मामूली बरसात से

 

 

 

 

 

जिला हेड आवेश अंसारी
गोण्डा__नगर पालिका परिषद नगर को स्वच्छ रखने बनाए रखना में अपना बिगुल फूंकती रही जो मात्र दिखावा साबित हुआ पहले ही बरसात में खुल गई कलई कमोबेश जनपद की सारी सड़के व गली मोहल्ले जल भरावदंश झेल रहे है।
सड़कों से नगर वासियों का निकलना हो रहा मुस्किल इसी क्रम में साहिबगंज मोहल्ला में स्थित आयुर्वेद हॉस्पिटल वार्ड नंबर 7 देखते बनता है जहां के निवासी घुटने के से ऊपर के पानी के जल भराव से होकर गुजरना पड़ा इतना ही नहीं नालियों के ऊपर रखे टूटे पत्थर मौत को दावत दे रहे थे जिससे होकर गुजरने वाले कई लोगों को मामूली चोटे भी आई सवाल यह उठता है किआखिर क्यों नहीं समय से नगर की प्रशासन गली मोहल्लों से होकर गुजरने वाली नालियों की साफ सफाई को सुनिश्चित कर सका ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!