निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात आईपीएस संदीप कुमार मीना ने कहा कि थाने तक पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी की बात को सुनकर पुलिस उसे न्याय दिलाने का काम करे। ताकि जनता में पुलिस के प्रति अच्छी भावन जागृत हो सके। उन्होंने थाना कार्यालय, अधिकारी व कर्मचारियों के आवास, मेस, मालखाना, शस्त्रगृह, सीसीटीएनएस रूम, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, अपराध पंजिका सहित महत्वपूर्ण अभिलेखों को देखा। थाने में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक न मिलने पर इसमें सुधार कराने और अभिलेखों में मिली खामियों को दूर करने के निर्देश छजलैट थाना प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह को दिए।
पुलिस अधीक्षक देहात ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि थाना निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में मिली खामियों को पांच दिन में दूर कर इन्हें दिखाने के कहा गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात ने छजलैट थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने थाना परिसर को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण भी जोर दिया है। साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहार, अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व्यवस्था व जनमानस मे सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत छजलैट क्षेत्र में पैदल गश्त भी की। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे।