Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

पांच दिन में अ​भिलेखों को पूरा करे छजलैट पुलिस: एसपी देहात

एसपी देहात ने कांठ सर्किल क्षेत्र के छजलैट थाने का किया निरीक्षण, साफ सफाई को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश, पैदल गश्त कर लिया जायजा


छजलैट थाने में निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को निर्देश देते एसपी ग्रामीण।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक देहात आईपीएस संदीप कुमार मीना ने कांठ सर्किल क्षेत्र के थाना छजलैट का वा​र्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाने की साफ सफाई और अ​भिलेखों को पूरा करने के सख्त निर्देश पुलिस को दिए हैं।
फोर्स के साथ पैदल गश्त करते एसपी ग्रामीण।

निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात आईपीएस संदीप कुमार मीना ने कहा कि थाने तक पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी की बात को सुनकर पुलिस उसे न्याय दिलाने का काम करे। ताकि जनता में पुलिस के प्रति अच्छी भावन जागृत हो सके। उन्होंने थाना कार्यालय, अ​धिकारी व कर्मचारियों के आवास, मेस, मालखाना, शस्त्रगृह, सीसीटीएनएस रूम, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, अपराध पंजिका सहित महत्वपूर्ण अ​भिलेखों को देखा। थाने में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक न मिलने पर इसमें सुधार कराने और अ​भिलेखों में मिली खामियों को दूर करने के निर्देश छजलैट थाना प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह को दिए।


छजलैट थाने में पौधारोपण करते एसपी ग्रामीण।

पुलिस अधीक्षक देहात ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि थाना निरीक्षण के दौरान अ​भिलेखों में मिली खामियों को पांच दिन में दूर कर इन्हें दिखाने के कहा गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात ने छजलैट थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने थाना परिसर को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण भी जोर दिया है। साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहार, अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व्यवस्था व जनमानस मे सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत छजलैट क्षेत्र में पैदल गश्त भी की। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्रा​धिकारी कांठ कुलदीप कुमार भी उप​स्थित रहे।

छजलैट थाने में ग्राम प्रहरियों को टॉर्च देते एसपी ग्रामीण।
पुलिस अधीक्षक देहात ने ग्राम प्रहरियों से किया संवाद
छजलैट थाने का वा​र्षिक निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक देहात आईपीएस संदीप कुमार मीना ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) से भी संवाद किया। उन्होंने गांवाें में होने वाली हर छोटी बड़ी गतिवि​​धियों के बारे में पुलिस को बताते और रात्रि गश्त करने के निर्देश भी चौकीदारों को दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने मौजूद चौकीदारों को रात्रि गश्त के लिए टॉर्च देकर पुरस्कृत भी किया है।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!